नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में मनाई गई 134वीं जयंती

WhatsApp Channel Join Now
नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में मनाई गई 134वीं जयंती


हल्द्वानी, 14 अप्रैल (हि.स.)। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर हल्द्वानी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शहर के प्रेमपुर लोशज्ञानी क्षेत्र में आयोजित एक भव्य सभा में अनुसूचित समाज के गणमान्य लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक जीतराम टम्टा, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष आर्य, संगीता आर्य, सुमित आर्य सहित कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम में बाबा साहेब के योगदानों को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने न केवल भारत की आजादी में अहम भूमिका निभाई, बल्कि देश को एक समावेशी और समतामूलक संविधान भी दिया।

उन्होंने कहा, “बाबा साहेब की बदौलत आज हम अपने मौलिक अधिकारों को जानते हैं और उनके द्वारा बनाए गए संविधान के कारण ही वंचितों, पिछड़ों और गरीबों को न्याय मिल सका है।” उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब का जीवन संदेश देता है कि सभी धर्मों का सम्मान करना और सामाजिक समरसता बनाए रखना ही देश को प्रगति की राह पर ले जा सकता है। “मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना” इस विचार को साकार करते हुए हमें समाज में प्रेम, भाईचारे और समानता को बढ़ावा देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करने और समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

Share this story