डॉ. अंद्राबी ने दक्षिण कश्मीर के भाजपा उम्मीदवारों को सौंपे पत्र
जम्मू, 26 अगस्त (हि.स.)। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं वरिष्ठ पार्टी नेता डॉ. सैयद दरख्शां अंदराबी ने सोमवार को अनंतनाग में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण कश्मीर उम्मीदवारों के जनादेश पत्र सौंपे। उनके साथ पूर्व एमएलसी एवं वरिष्ठ पार्टी नेता चरणजीत सिंह खालसा और अन्य भी थे। इससे पहले जोरदार नारेबाजी के बीच अंद्राबी का अनंतनाग स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
डॉ. दरख्शां ने मोहम्मद रफीक वानी (अनंतनाग पश्चिम), एडवोकेट सैयद वजाहत (अनंतनाग), सोफी यूसुफ (सिर्गुफवारा-बिजबेहरा), वीर सराफ (शांगस-अनंतनाग), जावेद अहमद कादिरी (शोपियां) और अर्शीद भट (राजपोरा) को जनादेश पत्र सौंपे। कार्यक्रम के बाद डॉ. अंदराबी ने कहा भाजपा मोदीजी द्वारा सुनिश्चित की गई शांति, समृद्धि और विकास के एजेंडे पर जम्मू-कश्मीर में चुनाव मैदान में है। हमें उपलब्धियों पर गर्व है और हम जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं को जम्मू-कश्मीर के सभी हिस्सों में जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त है और हम एकमात्र राजनीतिक दल हैं जिस पर दोहरी बात करने का आरोप नहीं लगाया जा सकता। यह भाजपा की वजह से ही है कि हम शांतिपूर्ण माहौल में रह रहे हैं जहां हमारे युवा अब आत्महत्या करने के लिए मजबूर नहीं हैं। भाजपा ने अलगाववादियों और उनके छद्म मुख्यधारा के राजनीतिक नेताओं के बीच के भयावह गठजोड़ को तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि जब हम वंशवादियों को यह दावा करते हुए सुनते हैं कि वे लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे तो यह एक भद्दा मजाक लगता है। समस्या पैदा करने वाले बेशर्मी से लोगों को यह कहकर बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं कि वे सार्वजनिक मुद्दों को संबोधित करेंगे। उन्होंने दशकों तक शासन किया और केवल युवाओं का शोषण किया और हिंसा और विभाजन को बढ़ावा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।