भाजपा शासनकाल में डॉ. अंबेडकर को मिला सच्चा सम्मान-सत शर्मा

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 6 दिसंबर (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा (सीए) ने आज कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी ही है जिसने भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर के महान योगदान को सच्चा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ठोस पहल और सम्मानजनक स्मरणोत्सव के माध्यम से उनकी विरासत का सम्मान करके हमेशा डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, समानता और सशक्तिकरण के दृष्टिकोण को बरकरार रखा है।

सत शर्मा डॉ. अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को चिह्नित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। जहां उन्होंने डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, विधायक रामगढ़ और पूर्व मंत्री,

प्रोफेसर घारू राम, विधायक सुचेतगढ़, भाजपा एससी मोर्चा अध्यक्ष धरमिंदर कुमार, भाजपा प्रवक्ता बलबीर राम रतन और डीडीसी सदस्य करण अत्री, बलबीर लाल, विद्या मोटन और जगवीर दास ने डॉ. अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की।

सत शर्मा ने कहा कि डॉ. अंबेडकर एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जो गंभीर सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के बावजूद उच्चतम स्तर तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनका जीवन हर भारतीय के लिए प्रेरणा है।

उन्होंने बाधाओं को तोड़ा उच्चतम शिक्षा हासिल की और राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया। भाजपा ने हमेशा उनकी अद्वितीय क्षमताओं, बुद्धिमत्ता और समाज के प्रति सेवा को मान्यता दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story