दर्जनों ने थामा शिवसेना का दामन
जम्मू, 24 जून (हि.स.)। शिवसेना(यूबीटी) के जनाधार तेजी से बढ़ौतरी हो रही है। स्थानीय मुद्दों व भूपुत्रो के अधिकारों पर आवाज बुलंद करने के कारण जम्मू के साथ कश्मीर घाटी में भी शिवसेना(यूबीटी) स्थानीय लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है। यह कहना है शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय जम्मू से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कश्मीर के जिला कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के निर्देशानुसार, कश्मीर इंचार्ज मलिक बशीर के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेता तारिक अहमद राथर ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा। मलिक बशीर ने पार्टी निशान के साथ सदस्यों का स्वागत किया।
तारिक अहमद को कश्मीर संभाग के प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया। इसके साथ ही मंजूर अहमद सोफी को जिला कुपवाड़ा के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। इसके साथ ही नए सदस्यों को जन मुद्दों व पार्टी संकल्प पत्र के अनुसार जनता के बीच जाकर आवाज बुलंद करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद भट्ट, युवा अध्यक्ष मंजूर अहमद गनी, महासचिव इमरान जरगर, सचिव जाविद अहमद तेली आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।