कटरा के आशीर्वाद भवन में श्रद्धालुओं के लिए डॉर्मेट्री सेवा होगी पूरी तरह मुफ्त

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 11 मई (हि.स.)। माता वैष्णो देवी यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब कटरा स्थित आशीर्वाद भवन में यात्रियों को डॉर्मेट्री सेवा बिलकुल मुफ्त प्रदान की जाएगी।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से यह सुविधा विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए शुरू की गई है, जो सीमित साधनों के साथ तीर्थ यात्रा पर आते हैं। इस सेवा का उद्देश्य यात्रियों को आरामदायक विश्राम स्थान देना है, ताकि उन्हें निजी होटल या लॉज की महंगी व्यवस्था पर निर्भर न रहना पड़े।

मुफ्त डॉर्मेट्री सेवा के तहत साफ-सुथरे बेड, स्वच्छ शौचालय और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जाएगा। इससे न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, बल्कि कटरा में यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनज़र ठहरने की सुविधा भी सुगम होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story