संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक ने मैडीकल कालेज अस्पताल में दम तोड़ा
Jan 1, 2026, 15:42 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जम्मू, 01 जनवरी (हि.स.)। दोमाना पुलिस स्टेशन क्षेत्राधिकार में संदिग्ध परिस्थितियों में अचैत अवस्था में मिले युवक ने उपचार के दौरान जम्मू के राजकीय मैडीकल कालेज अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान जगदीश सिंह निवासी करणाल हरियाणा मौजूदा समय मिश्रीवाला के रूप में की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार युवक को दोमाना में बेसुद्ध हालत में पड़ा देखा गया। परिजनों द्वारा उसे जीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों के प्रयासों के बावजूद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में शिफ्ट कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

