समर कैंप के दूसरे दिन डोगरी वीडियो और डोगरी भाषा की मूल बातें सिखाई गईं

कठुआ 10 जून (हि.स.)। इंडियन पब्लिक स्कूल किड्जी कठुआ के समर कैंप में आकर्षक गतिविधियों का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। छात्रों ने डोगरी भाषा की मूल बातें सीखीं जिनमें स्वर व्यंजन शामिल हैं।
कैंप के प्रशिक्षकों ने छात्रों को डोगरी स्वरों का सही उच्चारण और उपयोग सिखाया। इसी प्रकार छात्रों ने डोगरी व्यंजन सीखे जिससे उन्हें भाषा के ध्वन्यात्मकता और उच्चारण को समझने में मदद मिली। कैंप में संस्कृति, परंपराओं और दैनिक जीवन को दर्शाने वाले डोगरी वीडियो भी देखे गए जिससे सांस्कृतिक विसर्जन और भाषा की प्रशंसा को बढ़ावा मिला।
कैंप के प्रशिक्षकों ने बताया कि यह इंटरैक्टिव दृष्टिकोण छात्रों के बीच डोगरी भाषा और संस्कृति के लिए गहरी समझ और प्रशंसा को बढ़ावा देता है। इंडियन पब्लिक स्कूल किड्जी कठुआ में समर कैंप के दूसरे दिन प्रतिभागियों को डोगरी वीडियो दिखाए गए और डोगरी भाषा की मूल बातें सिखाई गईं। उन्होंने कहा कि भाषा सीखने के लिए यह आकर्षक दृष्टिकोण छात्रों को डोगरी भाषा और संस्कृति के प्रति गहरी समझ विकसित करने में मदद कर सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया