जिला पुस्तकालय में डोगरी कवि-सम्मेलन आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
जिला पुस्तकालय में डोगरी कवि-सम्मेलन आयोजित


कठुआ, 16 अगस्त (हि.स.)। जिला पुस्तकालय कठुआ में त्रिवेणी कला कुंज के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक डोगरी कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया।

डोगरी कवि-सम्मेलन में विभिन्न प्रसिद्ध कवियों जैसे विजय शर्मा, मदन लाल तूफ़ान, शाम लाल खजूरिया, बालक राम, धर्मवीर, शशि शर्मा और संतोष धीमान और छात्र सदस्यों की ओर से तलुजा, जाह्नवी, रूही, मोहित, हुरमत सिंह, मंजीत सिंह और अनामिका ने अपनी देशभक्ति कविताएँ सुनाईं।

जिसने छात्र दर्शकों को रोमांचित कर दिया और सभी ने इसकी सराहना की। समारोह की अध्यक्षता भारतीय नौसेना के सेवानिवृत्त कमांडर अमित खजूरिया ने की, जबकि जिला पुस्तकालय कठुआ के प्रभारी सुनील शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रसिद्ध हास्य-कवि और साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता विजय शर्मा ने कार्यक्रम की कार्यवाही की।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story