डोगरी उपन्यास 'नमित' किया जारी
जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। इंद्रजीत केसर द्वारा लिखित डोगरी उपन्यास 'नमित' का विमोचन डोगरी संस्था जम्मू द्वारा कुंवर वियोगी ऑडिटोरियम, डोगरी भवन, करण नगर जम्मू में आयोजित समारोह में किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील सेठी मुख्य अतिथि थे, प्रख्यात साहित्यकार ओम गोस्वामी विशेष अतिथि थे, जबकि पुस्तक विमोचन समारोह की अध्यक्षता डोगरी संस्था जम्मू के अध्यक्ष प्रो. ललित मगोत्रा ने की। यहां यह कहना उचित होगा कि इंद्रजीत केसर डोगरी साहित्य में एक प्रतिष्ठित नाम है, जिन्होंने उपन्यासकार, निबंधकार और कवि के रूप में महान योगदान के साथ अपनी पहचान बनाई है।
मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में सुनील सेठी ने डोगरी साहित्य के लिए इंद्रजीत केसर के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि नियमित लेखन इतना आसान नहीं है लेकिन एक स्थापित लेखक के रूप में इंद्रजीत केसर का नियमित योगदान दूसरों के लिए प्रेरणा है। विशिष्ट अतिथि ओम गोस्वामी ने नए उपन्यास का स्वागत करते हुए कहा कि उपन्यास लिखना उपन्यासकार से कुछ अतिरिक्त की मांग करता है जिसे इंद्रजीत केसर ने बखूबी साबित किया है जिन्हें डोगरी भाषा में सर्वाधिक उपन्यास लिखने का श्रेय प्राप्त है।
प्रो. ललित मगोत्रा ने नए उपन्यास पर उपन्यासकार को बधाई देते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि अन्य लेखकों को इंद्रजीत केसर से प्रेरणा लेनी चाहिए, जो हर साल एक किताब के साथ डोगरी साहित्य को समृद्ध करने के मिशन के साथ लिखने के लिए इतने समर्पित हैं। यह मिशन कई वर्षों से चल रहा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी साहित्य के प्रति अपने मिशन को जारी रखेंगे। डॉ. चंचल भसीन ने उपन्यास पर एक विस्तृत पेपर प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन प्रसिद्ध थिएटर कार्यकर्ता और डोगरी कवि पवन वर्मा ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।