डोडा पुलिस ने लापता महिला का पता लगाया और उसे परिवार से मिलाया

WhatsApp Channel Join Now

डोडा, 18 दिसंबर (हि.स.)। डोडा पुलिस ने एक लापता महिला का सफलतापूर्वक पता लगा लिया है और उसे उसके परिवार से मिला दिया है।

23.01.2025 को एक महिला अनु देवी, पुत्री प्रीतम सिंह निवासी चरोटा तहसील असर, अपने घर से लापता हो गई। इस संबंध में पुलिस थाना अस्सर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

18.12.2025 को तकनीकी सहायता और मानव खुफिया जानकारी की मदद से उक्त लापता महिला को भद्रवाह से ढूंढ लिया गया। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट को तदनुसार बंद कर दिया गया है, और महिला को उसके परिवार के साथ सुरक्षित रूप से मिला दिया गया है।

डोडा पुलिस सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story