डोडा पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्कर को पकड़ा और उसके पास से अवैध शराब बरामद की
डोडा, 03 जनवरी (हि.स.)।
डोडा पुलिस ने प्रेमनगर बाजार में नियमित नाका जांच के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को पकड़ा और उसके पास से अवैध शराब बरामद की। जांच के दौरान थथरी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले प्रेमनगर पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम ने अजय कुमार पुत्र सरजीत सिंह निवासी द्रोण केरानी प्रेमनगर नामक व्यक्ति को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से जेके स्पेशल व्हिस्की की 36 बोतलें बरामद हुईं।
बरामदगी से आबकारी अधिनियम की धारा 4८ के तहत अपराध का खुलासा हुआ। तदनुसार थथरी पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 02 2026 धारा 4८ के तहत मामला दर्ज किया गया है और अपराध का संज्ञान लिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
डोडा पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराती है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनता से पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

