डोडा के उपायुक्त ने तीन दिवसीय मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा शिविर का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now

डोडा, 20 जनवरी (हि.स.)। नागरिक सेवाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से शुरू की गई अपनी जनसंपर्क पहल के तहत भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय जम्मू ने आज डीसी कार्यालय परिसर डोडा में तीन दिवसीय मोबाइल पासपोर्ट वैन सेवा शिविर का शुभारंभ किया।

अतिरिक्त उपायुक्त अनिल ठाकुर, मुख्य योजना अधिकारी मुनीश मनहास, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के अनुभाग अधिकारी सुनील के. खार और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में उपायुक्त हरविंदर सिंह ने औपचारिक रूप से शिविर का उद्घाटन किया।

उपायुक्त ने डोडा के निवासियों को सुविधा प्रदान करने के लिए आरपीओ जम्मू के राजेश कुमार और उनकी टीम द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने लोगों से शिविर का पूरा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, ऐसी पहलों से सरकारी सेवाएं लोगों के, विशेषकर पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वालों के, करीब आती हैं।

आरपीओ जम्मू के अनुभाग अधिकारी ने बताया कि डोडा जिले के निवासियों ने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक करके इस सुविधा का लाभ उठाया है।

उन्होंने बताया, “आवेदकों ने पासपोर्ट वैन सेवा के लिए पहले ही स्लॉट चुन लिया है, जो तीन दिनों (20 जनवरी से 22 जनवरी, 2026) के लिए डीसी कार्यालय परिसर, डोडा में तैनात रहेगी।” उन्होंने आगे कहा कि आने वाले महीनों में जम्मू प्रांत के अन्य जिलों में भी इसी तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, “मोबाइल पासपोर्ट वैन बायोमेट्रिक पंजीकरण और मौके पर ही दस्तावेज़ सत्यापन के लिए पूरी तरह से सुसज्जित है जिससे आवेदकों को सुविधा और दक्षता सुनिश्चित होगी। इस नागरिक हितैषी पहल से दूरदराज के क्षेत्रों के निवासियों के लिए पासपोर्ट सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी, समय की बचत होगी और वे अधिक कुशल बनेंगे।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story