परगवाल क्षेत्र से आ रहे कई अवैध रेत से भरे डंपरों को किया जब्त

WhatsApp Channel Join Now

अखनूर, 12 दिसंबर (हि.स.)। डीएमओ नवीन कुमार और उनकी टीम ने परगवाल क्षेत्र से आ रहे कई अवैध रेत से भरे डंपरों को जब्त किया। इन्हें खुग्गा मोड़ के पास रोका गया। डीएमओ की टीम की त्वरित कार्रवाई की व्यापक रूप से सराहना की गई है क्योंकि उन्होंने अवैध खनन और रेत के अनधिकृत परिवहन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।

हालांकि इस घटना ने गंभीर चिंताएं भी पैदा की हैं। परगवाल से खुग्गा जाने वाले मार्ग पर कई पुलिस चौकियां होने के बावजूद वहां तैनात अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे वाहन बिना जांच के गुजर गए। यह चिंता का विषय है कि इन डंपरों को डीएमओ नवीन कुमार और उनकी टीम द्वारा जम्मू से यात्रा करने और अंतत खुग्गा नंबर 4 के पास उन्हें रोकने के बाद ही रोका जा सका।

डीएमओ की टीम द्वारा किया गया प्रभावी अभियान अवैध खनन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है और उनके प्रयास प्रशंसा के पात्र हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story