डीएलएसए कठुआ ने जेल के कैदियों के साथ “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस“ मनाया
कठुआ 10 अक्टूबर (हि.स.)। अध्यक्ष जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ जतिंदर सिंह जामवाल (प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश कठुआ) के निर्देशों के तहत “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस“ थीम पर डीएलएसए कठुआ द्वारा जिला जेल में मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियां, उनके कानूनी अधिकार और मानसिक स्वास्थ्य भेदभाव, गोपनीयता और उपचार तक पहुंच से संबंधित मुद्दे का अवलोकन किया गया।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को चिह्नित करने के लिए सचिव जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण कठुआ कामिया सिंह अंडोत्रा ने जिला जेल कठुआ के जेल कैदियों को जागरूक करने के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज कठुआ के साथ हाथ मिलाया। कार्यक्रम में चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकल उब्बट रिसोर्स पर्सन थे। रिसोर्स पर्सन ने चिंता, अवसाद, तनाव या किसी भी व्यक्ति द्वारा सामना किए जाने वाले किसी भी विकार जैसे मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा करने और खुले रहने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कैदियों को यह भी आश्वासन दिया कि डॉक्टर के साथ साझा की गई किसी भी समस्या को गोपनीय रखा जाएगा, साथ ही उनसे आवश्यकता पड़ने पर स्वतंत्र रूप से सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की। कानूनी सहायता बचाव वकील डीएलएसए जिसमें उप मुख्य कानूनी सहायता बचाव वकील पुनीत कुमारी और सहायक कानूनी सहायता बचाव वकील कठुआ निशांत सिंह शामिल रहे, ने भी कैदियों को उक्त विषय पर जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला जेल कठुआ के कर्मचारी, जेल के 50 कैदी और पैरा लीगल स्वयंसेवक अर्थात् डीएलएसए कठुआ के राहुल कुमार ने भाग लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।