नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स की डिविजनल काउंसिल मीट का उद्घाटन

नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स की डिविजनल काउंसिल मीट का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स की डिविजनल काउंसिल मीट का उद्घाटन


जम्मू, 25 जून (हि.स.)। एलआईसी ऑफ इंडिया के विकास अधिकारियों का एक संगठन, नेशनल फेडरेशन ऑफ इंश्योरेंस फील्ड वर्कर्स ऑफ इंडिया की सोलहवीं द्विवार्षिक डिविजनल काउंसिल मीट जम्मू के कुंजवानी स्थित अनुथम रिसॉर्ट्स में आयोजित की गई। इस बैठक में भाजपा जम्मू-कश्मीर यूटी के उपाध्यक्ष पवन खजूरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

खजूरिया ने औपचारिक दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया और संगठन के विकास में एलआईसी ऑफ इंडिया और इसके विकास अधिकारियों के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। इस बैठक में विकास अधिकारियों के समुदाय को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। कार्यक्रम में एन.के. गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष और राकेश मगोत्रा, उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव सहित विशिष्ट अतिथि भी शामिल हुए।

बैठक के दौरान फेडरेशन के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। जसबीर सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और अजातशत्रु खजूरिया को महासचिव चुना गया। पवन खजूरिया ने चुनाव के सफल आयोजन के लिए महासंघ को बधाई दी तथा समाज में बीमा क्षेत्र के कर्मचारियों की प्रमुख भूमिका पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story