जिला कठुआ ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2024-2025 का हुआ समापन


कठुआ, 30 मार्च (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल और जेके ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला कठुआ ताइक्वांडो एसोसिएशन कठुआ द्वारा जिला खेल स्टेडियम कठुआ में दो दिवसीय चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसका रविवार को समापन हुआ।
चैंपियनशिप में लगभग 100 ताइक्वांडो एथलीटों ने भाग लिया। जेएंडके ताइक्वांडो एसोसिएशन के तहत रविवार को कठुआ जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप के समापन काफी रोमांचित रहा। इस चैंपियनशिप ने जिले के खिलाड़ियों की प्रतिभा को प्रदर्शित किया और खिलाड़ियों को चमकने के लिए एक रोमांचक मंच प्रदान किया। प्रथम स्थान विशेष ठाकुर के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया ताइक्वांडो सेंटर कठुआ को मिला और साई इंटरनेशनल दूसरे स्थान पर रहा। चैंपियनशिप का समापन विशेष अतिथि रवि सिंह अंदोत्रा भाजपा मंडल प्रधान (नगरी) द्वारा पुरस्कार वितरित कर किया गया। वहीं पंकज सपोलिया, गुरशरण, हजारा सिंह, गोपाल और आयोजक सचिव पुष्प ठाकुर सहित सहायक टीम और तकनीकी अधिकारियों की मदद से चैंपियनशिप में बड़ी सफलता मिली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया