जिला चुनाव केंद्र कठुआ ने जसरोटा और हीरानगर में स्वीप नुक्कड़ नाटक की मेजबानी की
कठुआ, 26 सितंबर (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जागरूकता बढ़ाने के चल रहे प्रयासों के तहत जिला चुनाव केंद्र कठुआ के जिला स्वीप सेल ने जसरोटा और हीरानगर विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटकों की एक श्रृंखला आयोजित की।
जम्मू के प्रसिद्ध नटरंग समूह ने जीवंत और मनमोहक प्रदर्शन ने दोनों स्थानों पर बड़ी भीड़ को सफलतापूर्वक आकर्षित किया। पहला नुक्कड़ नाटक जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुद्धि में आयोजित किया गया। जहां कलाकारों ने विशेष रूप से पहली बार मतदाताओं और समुदाय के हाशिए पर रहने वाले वर्गों को लक्षित करते हुए मतदान की शक्ति के बारे में संदेश दिया। नाटकों के माध्यम से नटरंग कलाकारों ने एक मजबूत लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आकार देने में प्रत्येक वोट के महत्व पर प्रकाश डाला। दूसरा नुक्कड़ नाटक हीरानगर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य बाजार में हुआ। प्रदर्शन ने छात्रों और स्थानीय व्यापार मालिकों से लेकर दैनिक यात्रियों और दुकानदारों तक विविध दर्शकों को आकर्षित किया। हीरानगर में नुक्कड़ नाटक मतदान के बारे में मिथकों को दूर करने और मतदान प्रक्रिया को समझाने, मतदाताओं को लोकतांत्रिक अभ्यास में भाग लेकर अपनी आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित था। नुक्कड़ नाटकों में नैतिक मतदान के संदेशों को भी शामिल किया गया, जिसमें वोट-खरीदने और जबरदस्ती जैसे कदाचार के खतरों पर प्रकाश डाला गया। जिला नोडल अधिकारी नीरज भार्गव ने कहा कि चुनाव करीब आते ही जिला स्वीप सेल ने आने वाले दिनों में ऐसी कई और पहल की हैं। ये पहल चुनाव प्रक्रिया को समावेशी बनाने और यह सुनिश्चित करने के व्यापक जनादेश का हिस्सा हैं कि कोई भी योग्य मतदाता पीछे न छूटे। कार्यक्रम का समापन जसरोटा में एसी नोडल अधिकारी स्वीप मंगल सिंह और हीरानगर में एसी नोडल अधिकारी स्वीप प्रिया लक्ष्मी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ और क्षेत्र में अधिकतम मतदाता भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।