जिला प्रशासन सांबा ने तिरंगा मैराथन का आयोजन किया

WhatsApp Channel Join Now
जिला प्रशासन सांबा ने तिरंगा मैराथन का आयोजन किया


जम्मू, 11 अगस्त (हि.स.)। जिला प्रशासन सांबा ने उपायुक्त अभिषेक शर्मा की देखरेख में एक मेगा तिरंगा मैराथन का आयोजन किया जिसमें बरजानी तालाब से बधोरी ग्राउंड तक का मार्ग शामिल होगा। इस कार्यक्रम में जिला अधिकारियों, क्षेत्रीय अधिकारियों, स्वयंसेवकों और स्कूली बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई सभी देशभक्ति के एक उत्साही प्रदर्शन में एकजुट हुए।

मैराथन शुरू होने से पहले प्रतिभागियों ने राष्ट्र के मूल्यों को बनाए रखने की शपथ ली। फिर सभी प्रतिभागियों को तिरंगे झंडे वितरित किए गए और रैली बरजानी तालाब से शुरू हुई जो “घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा“ के नारे से गूंज रही थी। बधोरी मैदान पहुंचने पर कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रगान बजाया गया।

सांबा के अतिरिक्त उपायुक्त सुरेश शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और उनसे इस अभियान को 15 अगस्त तक जारी रखने का आग्रह किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन आयोजनों का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की गहरी भावना पैदा करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story