कुलगाम में जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 30 दिसंबर (हि.स.)।

जिला प्रशासन कुलगाम ने मंगलवार को शहर और आसपास के क्षेत्रों में भारी मात्रा में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा और योजनाबद्ध शहरी विकास सुनिश्चित करना था। अभियान में राजस्व विभाग, नगरपालिका समिति कुलगाम और कुलगाम पुलिस ने संयुक्त रूप से भाग लिया और इसे वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में संचालित किया गया। अभियान के दौरान सड़कों, फुटपाथों, नालों और अन्य सार्वजनिक स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाए गए जो पैदल चलने और वाहनों की आवाजाही में बाधक थे।

अधिकारियों ने बताया कि अभियान का हिस्सा सार्वजनिक भूमि को पुनर्स्थापित करना और शहरी अवसंरचना सुधारना था। इस दौरान कई अनधिकृत ढांचे और अस्थायी विस्तार हटाए गए। अभियान के दौरान एक स्थानीय दुकानदार अचानक चोटिल हो गया जिसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया। तहसीलदार कुलगाम ने कहा कि यह दुर्घटना शुद्ध रूप से आकस्मिक थी और इसके लिए खेद जताया। जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि भविष्य में ऐसे अभियान सुरक्षित और मानवीय तरीके से किए जाएंगे और दुकानदारों और नागरिकों से सहयोग की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story