छात्रों को शिल्प प्रशिक्षण के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए
कठुआ, 31 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड कठुआ द्वारा सावन चक वार्ड 13 कठुआ में 01 फरवरी 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलने वाले छह महीने के सिलाई और कटाई केंद्र का आज समापन हुआ, जिसमें 25 छात्रों ने सिलाई और कटाई के काम का प्रशिक्षण लिया।
समापन समारोह के दौरान सुरिंदर पॉल शर्मा जिला अधिकारी जेके केवीआईबी कठुआ की उपस्थिति में तस्बिना शेख उप रजिस्ट्रार सहकारी कठुआ द्वारा सभी छात्रों को शिल्प प्रशिक्षण के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी केवीआईबी ने सभी छात्रों को जम्मू-कश्मीर केवीआईबी द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं जैसे प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) और जम्मू-कश्मीर ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (जेकेआरईजीपी) के बारे में भी अवगत कराया, जो विनिर्माण क्षेत्र में पचास लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान करता है। जिसमें 8वीं पास योग्यता रखने वाले लाभार्थियों को सेवा क्षेत्र के तहत बीस लाख रुपये, अपनी स्वरोजगार सृजन इकाइयाँ स्थापित करने के लिए सहायता प्रदान करता है। कार्यक्रम में जम्मू महिला क्रेडिट सहकारी लिमिटेड के मुख्य सलाहकार कैलाश वर्मा भी उपस्थित थे।
उप रजिस्ट्रार सहकारी ने छात्रों को केवीआईबी की योजनाओं के बारे में जागरूक किया और उभरते उद्यमियों को स्वयं स्थापित करके सरकारी योजनाओं द्वारा प्रदान किए जा रहे रोजगार उद्यम अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया। जिला अधिकारी जेके केवीआईबी कठुआ सुरिंदर पॉल शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और केवीआईबी की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने नवोदित उद्यमियों को पीएमईजीपी और जेकेआरईजीपी के तहत वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करने और प्रक्रिया में आवश्यक अन्य तौर-तरीकों की जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।