जम्मू अनाज मंडी वेयरहाउस में मजदूरों और पुलिस के बीच विवाद

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 24 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले की सबसे बड़ी अनाज मंडी वेयरहाउस में उस समय तनाव उत्पन्न हो गया, जब एक मजदूर पर पुलिस पोस्ट के कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मारने का आरोप लगा। घटना के बाद मजदूरों में भारी रोष फैल गया और उन्होंने काम बंद कर हड़ताल कर दी। सभी मजदूर वेयरहाउस पुलिस पोस्ट के बाहर धरने पर बैठ गए।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए जम्मू साउथ के डीएसपी और गांधी नगर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने लेबर संगठन के प्रधान को आश्वासन दिया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वेयरहाउस एसोसिएशन के प्रधान दीपक गुप्ता ने भी सरकार और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story