वीडीजी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा
जम्मू, 24 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के संयोजक बसंत राज ठाकुर ने सांबा जिले के गौरान गांव में स्थानीय वीडीजी की एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से एक सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया। उनके साथ भाजपा नेता रमेश कटोच भी थे।
बसंत राज ठाकुर ने वीडीजी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और आश्वासन दिया कि हर एक मुद्दे को गंभीरता से लिया जाएगा और उसके समाधान के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से वीडीजी सह-संयोजक उत्तम चंद, सुखदेव सिंह, सुरजीत सिंह, अशोक सिंह, दीवान जी, सुदेश कुमार, हरबंस लाल और अन्य शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।