युवा राजपूत सभा के प्रधान दिलावर सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 17 दिसंबर (हि.स.)।

युवा राजपूत सभा के नव नियुक्त प्रधान दिलावर सिंह ने ज्योड़ियाँ, खोड़, पलावाला और जंगीबाला क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने युवाओं से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि यदि जम्मू के युवाओं को अपने अधिकार हासिल करने हैं तो उन्हें एक मंच पर आना होगा, अन्यथा उन्हें दर-दर भटकना पड़ेगा।

दिलावर सिंह ने युवाओं को संगठित होकर सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत बनने का संदेश दिया और कहा कि एकता ही जम्मू के युवाओं की सबसे बड़ी ताकत है।

इस अवसर पर संजीव सिंह भाऊ को ज्योड़ियाँ मंडल का प्रधान नियुक्त किया गया। नियुक्ति के बाद क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला।

ज्योड़ियाँ में युवा राजपूत सभा के पदाधिकारियों और स्थानीय युवाओं द्वारा दिलावर सिंह और नव नियुक्त मंडल प्रधान संजीव सिंह भाऊ का जोरदार स्वागत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

Share this story