डीएचएस ने सरवाल अस्पताल में नाइट शिफ्ट सेवाओं का निरीक्षण किया
जम्मू, 4 फ़रवरी (हि.स.)। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं जम्मू डॉ. राकेश मगोत्रा ने नाइट शिफ्ट के दौरान मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए सरकारी अस्पताल सरवाल का औचक दौरा किया।
डीएचएस ने वार्डों का दौरा किया और मरीजों से बातचीत की। डीएचएस ने कैजुअल्टी सेक्शन और लेबर रूम का भी दौरा किया। डीएचएस ने अपने दौरे के दौरान ओपीडी और आईपीडी रजिस्टर रिकॉर्ड की जांच की। डीएचएस अस्पताल के कामकाज से संतुष्ट थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।