वॉलीबॉल टूर्नामेंट में ढेरी राल्योट ने जीत हासिल की
जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। राजौरी जिले के ढेरी राल्योट में आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट का रोमांचक समापन हुआ जिसमें हायर सेकेंडरी स्कूल ढेरी राल्योट ने हायर सेकेंडरी स्कूल मंजाकोट को हराया। फाइनल मैच में कड़ी प्रतिस्पर्धा और एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन हुआ जिसमें ढेरी राल्योट ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती।
इस टूर्नामेंट में विभिन्न गांवों की आठ टीमें शामिल थीं जो कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली चैंपियनशिप में जीत के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही थीं। भारतीय सेना ने इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें कोर्ट की स्थापना, उपकरणों का प्रावधान और कोचिंग सत्र सहित व्यापक रसद सहायता प्रदान की गई। उनकी भागीदारी ने समुदाय के भीतर सौहार्द को बढ़ावा देने और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने में खेलों के महत्व को उजागर किया।
प्रतिस्पर्धात्मक भावना से परे टूर्नामेंट ने स्थानीय संस्कृति और एकता के जीवंत उत्सव के रूप में कार्य किया। आस-पास के गांवों से दर्शक इस आयोजन में आए और अपनी टीमों के लिए उत्साहपूर्ण माहौल बनाया। समुदाय की उत्साही भागीदारी ने वॉलीबॉल कोर्ट से परे इस आयोजन के महत्व को रेखांकित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।