धर्मार्थ ट्रस्ट ने जम्मू शहर में रानी समाधियों के जीर्णोद्धार और पुनरुद्धार का प्रमुख कार्य पूरा किया
जम्मू, 31 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर धर्मार्थ ट्रस्ट (जेकेडीटी) ने जम्मू शहर के ऐतिहासिक स्थल रानी समाधि परिसर में जीर्णोद्धार का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस परिसर में पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य की शाही डोगरा महारानियों की समाधियाँ हैं जिनमें महाराजा हरि सिंह जी की पत्नी और डॉ. करण सिंह की माँ महारानी तारा देवी की समाधि और एक प्राचीन शिवजी मंदिर शामिल हैं।
पिछले एक साल में जेकेडीटी के ट्रस्टी आरके मार्तंड सिंह ने जीर्णोद्धार परियोजना की व्यक्तिगत रूप से निगरानी की है और समय पर पूरा होने और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से साइट का दौरा और समीक्षा बैठकें कीं हैं। जीर्णोद्धार कार्यों में समाधियों के आसपास के क्षेत्र में सौंदर्यीकरण, संरचनात्मक सुधार, सुदृढ़ीकरण, जल निकासी व्यवस्था, रंग-रोगन और सौंदर्य वृद्धि शामिल है।
परियोजना के पूरा होने पर बोलते हुए मार्तंड सिंह ने क्षेत्र के इतिहास को जीवित रखने में ऐसी विरासत को संरक्षित करने में जेकेडीटी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रानी समाधि सिर्फ एक ऐतिहासिक संरचना और डोगरा महारानियों को श्रद्धांजलि से कहीं अधिक है। यह हमारे शाही अतीत और जम्मू को परिभाषित करने वाली सांस्कृतिक समृद्धि की याद दिलाती है। उन्होंने कहा कि इसे बहाल करके हम न केवल अपने पूर्वजों का सम्मान करते हैं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए प्रेरित करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।