डीजीपीसी कठुआ ने गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मनाया

WhatsApp Channel Join Now
डीजीपीसी कठुआ ने गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मनाया


कठुआ, 01 सितंबर (हि.स.)। गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा सिंह सभा कठुआ में कीर्तन दरवार का आयोजन किया गया। बीबी अमनदीप कौर ने हृदयस्पर्शी गुरबाणी कीर्तन सुनाया और अपनी मधुर आवाज से सभी संगत को अपने साथ गाने के लिए प्रेरित किया। उनके अलावा भाई बलजीत सिंह और सुखविंदर सिंह ने भी कीर्तन किया और अंग्रेज सिंह प्रचारक ने गुरु अर्जुन देव जी द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की रचना पर व्याख्यान दिया।

संगत को संबोधित करते हुए जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कठुआ के महासचिव सरदार परवीन सिंह ने कहा कि गुरु अर्जुन देव जी ने एक ग्रंथ साहिब की रचना की और 1 सितंबर 1604 में सार्वजनिक श्रद्धा के लिए हरमंदिर साहिब में पहली बार गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की। उन्होंने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब की शिक्षाओं का पालन करके हम बेहतर आजीविका के लिए बहुत कुछ सीख सकते हैं। उन्होंने जिला कठुआ के कोने-कोने से इस समारोह में उत्साह के साथ भाग लेने वाली सभी संगतों को धन्यवाद दिया। कीर्तन दरवार के दौरान सहज पाठ का विशेष कार्यक्रम भी किया गया। सहज पथ सेवा के 15 सदस्यों को डीजीपीसी कठुआ द्वारा सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले 2 वर्षों की अवधि में 5 से अधिक बार अपना सहज पथ पूरा किया। परवीन सिंह, दविंदर कौर और हरविंदर कौर ने अपना सहज पथ 10 बार, 8 बार और 7 बार पूरा किया। सभी संगत ने इस उत्सव के लिए डीजीपीसी कठुआ के प्रयासों की सराहना की। सभ्य तरीके से लंगर परोसा गया और सिख टीम द्वारा लेट्रेचर स्टॉल भी लगाया गया। समागम में सरदार कुलदीप सिंह उपाध्यक्ष, हरभजन सिंह, भूपिंदर सिंह, अमरीक सिंह, सतविंदर सिंह, तरलोचन सिंह, हरबख्श सिंह, करनैल सिंह, कुलवंत सिंह, सनमुख सिंह गुरिंदर सिंह मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story