सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा में ग्राम रक्षा रक्षकों को सुरक्षा का पहला स्तर बताया डीजीपी

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,4 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने आज और उनसे दुश्मन के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सतर्क, अनुशासित और सुरक्षा तंत्र के साथ पूरी तरह से जुड़े रहने का आग्रह किया। डीजीपी ने ये बातें आर.एस.पुरा और अरनिया सेक्टरों के वीडीजी सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान कहीं जिसके बाद सीमा पुलिस चौकी चकरोही और पुलिस स्टेशन आर.एस.पुरा में विस्तृत सुरक्षा समीक्षा की गई

इस बातचीत में 110 वीडीजी सदस्यों ने भाग लिया जहाँ जम्मू-कश्मीर पुलिस और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी चिंताओं को सुना और समय पर समाधान का आश्वासन दिया!

बैठकों के दौरान डीजीपी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सीमा पर सुरक्षा परिदृश्य लगातार विकसित हो रहा है और दुश्मन द्वारा ड्रोन गिराने सुरंग बनाने के प्रयास और नदी के रास्ते घुसपैठ जैसे खतरों का लगातार इस्तेमाल किया जा रहा है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

Share this story