संत सुभाष शात्री के सत्संग में भक्त हुए भाव विभोर

WhatsApp Channel Join Now
संत सुभाष शात्री के सत्संग में भक्त हुए भाव विभोर


जम्मू, 11 जुलाई (हि.स.)। गंग्याल स्तिथ प्राचीन दुर्गा मंदिर में मंदिर कमेटी द्वारा एक संत सुभाष शास्त्री का त्रितया विग्रहों स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सत्संग का आयोजन करवाया गया जिसमे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला सहित विभिन्न दलों के राजनेताओं समेत गणमान्य लोगों ने भाग लिया। वहीं इस मौके पर संत सुभाष शास्त्री के प्रवचनों को सुन कर भक्त भाव विभोर हो गए।

सुबह पहले सात बजे हवन यज्ञ किया गया। 9 बजे से एक बजे तक सत्संग में संत सुभाष शास्त्री द्वारा विभिन्न प्रकार की धार्मिक कथाएँ सुनाई गई। इस दौरान भगवान के भजनों पर संगत ने नाच कर हाजरी लगाई। बाद में आरती कर सत्संग का समापन किया गया। सत्संग के बाद भंडारा खोल दिया गया जिसमें सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story