गंग्याल के मंगल एन्क्लेव में विकास कार्य को शुरू करवाया

WhatsApp Channel Join Now
गंग्याल के मंगल एन्क्लेव में विकास कार्य को शुरू करवाया


जम्मू, 17 जुलाई (हि.स.)। आर एस पुरा-जम्मू साउथ विधानसभा के क्षेत्र मंगल एन्क्लेव गंग्याल में जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने विकास कार्य को शुरू करवाया। इस विकास कार्य में सड़क पर पेवर टाइल व नाली के निर्माण के साथ नालियों पर लोहे की ग्रेटिंग लगाने के कार्य को जम्मू नगर निगम (जेएमसी) की देखरेख में किया जाएगा।

इस अवसर पर बलोरिया ने कहा यह विकास कार्य क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग थी जो अब पूरी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि गली की खस्ता हालत के कारण राहगीरों को यहां से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अब इस निर्माण कार्य के पूरा होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के चलते विकास कार्य कुछ समय के लिए रुक गए थे लेकिन अब फिर से क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिए गए हैं। बलोरिया ने कहा कि जम्मू के डिप्टी मेयर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए ये विकास कार्य पाइपलाइन में डाले थे और आज वही विकास कार्य शुरू किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि मुझे उन विकास कार्यों को शुरू करने का सौभाग्य मिल रहा है जिसकी मैंने योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने जम्मू शहर के हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाने का प्रयास किया ताकि लोगों को उनके घर-द्वार पर विकास प्रदान किया जा सके। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार के फैसलों के प्रति लोगों द्वारा दिखाए गए लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण समर्थन पर प्रकाश डाला।

बलोरिया ने कहा कि शांति और विकास का मार्ग स्थापित करने के लिए लोगों ने भाजपा पार्टी के प्रति तीसरी बार अपना विश्वास जताकर विजय बनाया और जम्मू लोकसभा सीट से कांग्रेस को पटखनी दी। बलोरिया ने कहा कि भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के समर्पण और लोगों के विश्वास के साथ विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और जम्मू-कश्मीर में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। स्थानीय निवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए बलोरिया का आभार व्यक्त किया और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण समर्थन देने का विश्वास दिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story