उपायुक्त उधमपुर ने एनसीओआरडी बैठक की अध्यक्षता की

WhatsApp Channel Join Now
उपायुक्त उधमपुर ने एनसीओआरडी बैठक की अध्यक्षता की


उपायुक्त उधमपुर ने एनसीओआरडी बैठक की अध्यक्षता की


जम्मू, 28 अगस्त (हि.स.)। उपायुक्त उधमपुर सलोनी राय ने नार्को समन्वय तंत्र के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जिले में नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने के लिए उपायों की समीक्षा की गई और उन्हें मजबूत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आमोद अशोक नागपुरे, अतिरिक्त उपायुक्त प्रेम सिंह, सहायक आयुक्त राजस्व डॉ. उमेश शान, सहायक आयुक्त विकास डॉ. रणजीत सिंह कोतवाल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

शैक्षणिक संस्थानों की निगरानी, जागरूकता कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, नशा मुक्त पंचायतों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के हॉटस्पॉट की पहचान पर विस्तृत चर्चा की गई। जिले में वर्तमान में किए जा रहे उपायों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story