डिप्टी कमिश्नर बांदीपोरा ने मिनी सचिवालय बांदीपोरा में स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया
श्रीनगर 18 अक्टूबर (हि.स.)। डिप्टी कमिश्नर बांदीपोरा मंजूर अहमद कादरी के निर्देश पर असिस्टेंट कमिश्नर रेवेन्यू शब्बीर अहमद वानी ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय बांदीपोरा में स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण का उद्देश्य कर्मचारियों की उपस्थिति और संचालन दक्षता का आकलन करना था ताकि जवाबदेही सुनिश्चित हो और सार्वजनिक सेवा के उच्च मानकों को बनाए रखा जा सके। निरीक्षण के दौरान एसीआर ने बायोमेट्रिक उपस्थिति रिकॉर्ड की समीक्षा की कर्मचारियों के साथ बातचीत की और जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने और सरकारी कार्यालयों की समग्र प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए कार्यस्थल की स्थितियों का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर एसीआर ने गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए समय की पाबंदी और उत्पादक कार्य वातावरण बनाए रखने पर जोर दिया कार्यालयों के भीतर पारदर्शिता और समर्पण के महत्व को मजबूत किया। उन्होंने कहा कि व्यापक सार्वजनिक हित और कुशल सार्वजनिक सेवा वितरण के हित में सरकारी कार्यालयों में उचित अनुशासन और समय की पाबंदी बनाए रखने में कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।