डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने जम्मू के शेर-ए-कश्मीर भवन में जनता दरबार लगाया

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)।

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने आज जनता दरबार के दौरान जम्मू के शेर-ए-कश्मीर भवन स्थित प्रांतीय मुख्यालय में कई जन प्रतिनिधियों और व्यक्तियों से मुलाकात की। कई प्रतिनिधिमंडलों ने नागरिक सुविधाओं, विकास कार्यों, रोजगार और अन्य जन कल्याण से संबंधित मुद्दे उठाए।

उप मुख्यमंत्री ने शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुना और प्रतिनिधिमंडलों को शीघ्र समाधान का आश्वासन देते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार का आयोजन जम्मू के प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने किया जिन्होंने जनता और उपमुख्यमंत्री के बीच सीधे संवाद की सुविधा प्रदान की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

Share this story