डिप्टी चीफ एजूकेशन ऑफिसर किश्तवाड़ को किया गया निलंबित

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू,, 26 सितंबर (हि.स.)। जिला चुनाव अधिकारी किश्तवाड़ राजेश कुमार शवन ने डिप्टी चीफ एजूकेषन ऑफिसर किश्तवाड़ मसूद अहमद काजी को निलंबित कर दिया है। डीईओ किश्तवाड़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार डिप्टी चीफ एजूकेषन ऑफिसर किश्तवाड मसूद अहमद काजी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय से बाहर चले गए हैं, जिससे चुनाव कार्य सहित सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ है। कर्तव्यों में लापरवाही के लिए आगे की जांच लंबित रहने तक उक्त अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। आदेश में आगे कहा गया है कि निलंबन अवधि के दौरान मसूद अहमद काजी डिप्टी सीईओ किश्तवाड़ सब डिविजनल मजिस्ट्रेट मारवाह के कार्यालय में अटैच रहेंगे और अडीषनल डीसी किश्तवाड़ जांच करेंगे और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story