मिशन यूथ के तहत अतंर पंचायत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित



कठुआ, 17 मार्च (हि.स.)। युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़ाने और नशे से दूर रखने के लिए युवा सेवा एवं खेल विभाग कठुआ के प्रयास जारी हैं। इसी क्रम को जारी रखते हुए युवा सेवा एवं खेल विभाग जम्मू कश्मीर के निदेशक के निर्देशन में जिला अधिकारी कठुआ सुनील कुमार और अंचल शारीरिक शिक्षा अधिकारी कठुआ सुचित्रा मेहता की देखरेख में कठुआ के उच्च माध्यमिक बॉयस हाई सेकेंडरी स्कूल कठुआ में ब्लॉक कठुआ और ब्लॉक नगरी में मिशन यूथ के तहत अतंर पंचायत ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ियों ने वॉलीबॉल, एथलेटिक और कबड्डी के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। प्रधानाध्यापक हायर सेकेंडरी स्कूल बॉयज कठुआ सतीश वैद्य ने फील्ड स्टाफ को प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों का ध्यान रखने की सलाह दी। वहीं अंतिम परिणाम कबड्डी में जंगलोटे वेस्ट ने कठुआ ब्लॉक का फाइनल खिताब जीता जबकि वॉलीबॉल का फाइनल खिताब ब्लॉक नगरी की पंचायत मीरपुर राम ने जीता। इसी प्रकार जंगलोटे साउथ बनाम खरोटे के बीच वालीबाल मैच खेला गया। जिसमें कठुआ प्रखंड के जंगलोटे साउथ ने खरोट की टीम को हराकर 2-1 सेट से जीत दर्ज की।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story