विधानसभा चुनाव 2024 से पहले डीईओ राजौरी ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की
जम्मू, 19 अगस्त (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनावों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में, जिला चुनाव अधिकारी राजौरी अभिषेक शर्मा ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में आदर्श आचार संहिता और भारत के चुनाव आयोग द्वारा स्थापित अन्य दिशानिर्देशों के अनुसार उच्चतम नैतिक मानकों को बनाए रखने के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया गया।
सत्र के दौरान एमसीसी प्रावधानों का पालन, मीडिया विज्ञापनों के लिए अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया, अभियान लॉजिस्टिक्स और ईसीआई की शर्तों के अनुसार उम्मीदवार बैंक खातों की समय पर शुरुआत सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। डीईओ श्री शर्मा ने पूरी चुनावी प्रक्रिया में अखंडता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी राजनीतिक हितधारकों की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर दिया। उन्होंने राष्ट्र के लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने में राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराया और उनसे पूर्ण सहयोग और ईसीआई के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया।
डीईओ ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों के सहयोग पर विष्वास जताया। बैठक में एडीडीसी राजौरी राज कुमार थापा, डीआईओ एनआईसी मुजफ्फर मीर, डिप्टी डीईओ शकील मलिक और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित कई प्रतिष्ठित अधिकारियों ने भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।