डीईओ पुंछ ने नियंत्रण रेखा पर स्थित मतदान केंद्रों की तैयारियों का जायजा लिया
जम्मू, 2 सितंबर (हि.स.)। जिला चुनाव अधिकारी पुंछ, विकास कुंडल ने आगामी विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के तहत नियंत्रण रेखा के पास स्थित मतदान केंद्रों का व्यापक दौरा किया। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ, डीईओ ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया, जहां आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
टीम ने सरकारी हाई स्कूल मंगनार, सरकारी मिडिल स्कूल झुल्लास, जीएचएसएस झुल्लास और सरकारी मिडिल स्कूल सलोत्री का दौरा किया। डीईओ ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध बुनियादी ढांचे और सुविधाओं का आकलन किया। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए पहुंच, बिजली, पानी की आपूर्ति और स्वच्छता के प्रावधान जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता की जांच की। वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था और अलग-अलग कतार सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
डीईओ ने इन सीमावर्ती क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया से संबंधित किसी भी विशिष्ट आवश्यकता या चिंता पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए स्कूल स्टाफ से बातचीत की। उन्होंने मतदाताओं को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से प्रयोग करने के लिए अनुकूल वातावरण बनाने के महत्व पर जोर दिया। डीईओ ने इन स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था और बंकरों की स्थिति की भी समीक्षा की, जहां किसी भी आपात स्थिति या सीमा पार से गोलीबारी की स्थिति में मतदान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतदाताओं और मतदान कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारियों के साथ आकस्मिक योजनाओं पर चर्चा की। समग्र तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए डीईओ ने अधिकारियों को शेष मुद्दों को तुरंत हल करने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।