डीईओ कठुआ ने चुनावी तैयारियों के लिए प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली, ईआरओ और मतदाता सहभागिता रणनीतियों पर ध्यान केंद्रित किया
कठुआ, 21 अगस्त (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी कठुआ डॉ. राकेश मिन्हास (उपायुक्त कठुआ) ने जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव तैयारियों का आकलन करने के लिए प्रमुख अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई।
बैठक के दौरान डीईओ ने छह विधानसभा क्षेत्रों 63-बनी, 64-बिलावर, 65-बसोहली, 66-जसरोटा, 67-कठुआ और 68-हीरानगर के चुनावी पंजीकरण अधिकारियों को नामित नोडल अधिकारी नियुक्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया। ये नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार विभिन्न भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के लिए जिम्मेदार होंगे। डॉ. मिन्हास ने विधानसभा क्षेत्र-विशिष्ट व्यवस्थाओं के महत्व पर जोर दिया, जिन्हें संबंधित ईआरओ द्वारा प्रबंधित किया जाना है, जो अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए रिटर्निंग अधिकारी के रूप में भी काम करेंगे। बैठक में मतदान कर्मचारियों के प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम की स्थापना और सीसीटीवी निगरानी के प्रावधान, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का रैंडमाइजेशन, परिवहन और संचार योजनाओं का विकास, क्षेत्रीय अधिकारियों की नियुक्ति, एकल विंडो अनुमति तंत्र आदि की स्थापना सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा हुई।
डीईओ ने चुनाव प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने के लिए मीडिया प्रमाणन और निगरानी समितियों, फ्लाइंग स्क्वाड टीमों और स्टेटिक सर्विलांस टीमों के गठन के महत्व को भी रेखांकित किया। उन्होंने अधिकारियों को एक मजबूत व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी योजना का मसौदा तैयार करने और लागू करने का निर्देश दिया, जिसका उद्देश्य मतदाता मतदान में वृद्धि करना है, विशेष रूप से पहली बार मतदाताओं पर ध्यान केंद्रित करना है। प्रासंगिक रूप से कठुआ जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के दौरान 1 अक्टूबर 2024 को मतदान होना है। बैठक में एडीसी कठुआ रणजीत सिंह, ईआरओ कठुआ विश्व प्रताप सिंह (एसीआर कठुआ), ईआरओ हीरानगर राकेश कुमार (एसडीएम हीरानगर), ईआरओ जसरोटा अखिल सधोत्रा (एसीडी कठुआ) के अलावा ईआरओ बसोहली अनिल ठाकुर (एडीसी बसोहली), ईआरओ बिलावर विनय खोसला ( एडीसी बिलावर), ईआरओ बनी गियासुल हक (एसडीएम बनी) (वर्चुअली शामिल हुए), नोडल अधिकारी प्रशिक्षण रंजीत ठाकुर (सीपीओ कठुआ), सहायक आयुक्त कठुआ जराड प्रतीक अनिल, डिप्टी डीईओ कठुआ नागेश सिंह, नोडल अधिकारी एमसीएमसी, ईएमसी, स्वीप, डीआईओ कठुआ नीरज भार्गव उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।