डीईओ ने डोडा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के 534 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों और ईवीएम को हरी झंडी दिखाई
जम्मू, 17 सितंबर (हि.स.)। जिला चुनाव अधिकारी हरविंदर सिंह ने डोडा जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के 534 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को हरी झंडी दिखाई जहां कल मतदान होना है। मतदान दलों को आज सुबह जिला कोषागार कार्यालय और सरकारी डिग्री कॉलेज से जिले भर के अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। आरओ एसी-51 भद्रवाह, सुनील कुमारय आरओ एसी 52 डोडा सुनील भुट्यालय आरओ एसी 53-डोडा पश्चिम भी मौजूद थे।
चुनाव के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 3,000 से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया गया है। टीमों के आज शाम 5ः00 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने की उम्मीद है। 3 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाताओं वाले जिले ने मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए व्यापक व्यवस्था की है। ईवीएम की सुरक्षा और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए जिले में 12 मध्यवर्ती स्ट्रांग रूम स्थापित किए गए हैं। जिला चुनाव अधिकारी हरविंदर सिंह ने निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने डोडा में लोकतंत्र की भावना को दर्शाते हुए शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मतदान सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए व्यापक उपायों पर प्रकाश डाला।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।