डीईओ डोडा ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की
जम्मू, 10 सितंबर (हि.स.)। जिला चुनाव अधिकारी डोडा, हरविंदर सिंह ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा हेतु जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिला डोडा में चुनाव और संबंधित कार्य के सुचारू और कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। सत्र में एसी-51 भद्रवाह के रिटर्निंग ऑफिसर सुनील कुमार के साथ-साथ मुख्य योजना अधिकारी डोडा, मुनेश कुमार मन्हास और प्रशिक्षण एवं मानव संसाधन के लिए जिला नोडल अधिकारी डॉ. अख्तर हुसैन अखून सहित प्रमुख अधिकारियों ने वस्तुतः भाग लिया। चर्चा में जनशक्ति के आवंटन, मतदान के लिए आवश्यक साजो-सामान व्यवस्था और विभिन्न विभागों के बीच समन्वित प्रयास के महत्व पर चर्चा हुई।
डीईओ ने विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में सावधानीपूर्वक योजना और कार्यान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी मतदान केंद्र दिव्यांगजनों के लिए पहुंच सहित आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित हों। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के महत्व पर भी जोर दिया और अधिकारियों से चुनाव प्रक्रिया के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया।
इसके अतिरिक्त डीईओ ने मतदाता मतदान को अधिकतम करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान और स्वीप पहल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने नोडल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदान कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम कुशलतापूर्वक आयोजित किए जाएं और सभी अधिकारी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और अन्य चुनाव-संबंधित उपकरणों को संभालने में पारंगत हों।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।