मतगणना से पहले डीईओ ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की अध्यक्षता की

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 30 सितंबर (हि.स.)। विधानसभा-2024 के आम चुनावों के लिए श्रीनगर जिले के आठ 8 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती से पहले जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) श्रीनगर, डॉ. बिलाल मोहि-उद-दीन भट ने साेमवार को डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में एसकेआईसीसी-सेंटौर में नामित मतगणना केंद्रों पर मतगणना के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

शुरुआत में जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) ने सुचारू और परेशानी मुक्त मतगणना प्रक्रिया के लिए एसकेआईसीसी-सेंटौर में नामित मतगणना हॉल में किए जा रहे प्रबंधों की व्यापक समीक्षा की। जैसे आरओ स्टाफ, एआरओ स्टाफ, माइक्रो ऑब्जर्वर, मतगणना एजेंट और मीडियाकर्मियों का प्रवेश, ईवीएम का परिवहन और हैंडलिंग, मीडिया सेंटर, कंट्रोल रूम, मीडिया गैलरी की स्थापना, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की स्थापना, आईडी कार्ड जारी करना आदि।

इसी प्रकार एसकेआईसीसी-सेंटूर के आसपास सुरक्षा योजना और वाहनों की पार्किंग पर भी विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा बैरिकेडिंग और पार्किंग प्रबंधन, उचित सुरक्षा पास के माध्यम से सुरक्षा पहुंच पर विशेष जोर देने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को जिले में सुचारू मतगणना प्रक्रिया के लिए त्रुटि रहित और निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने नोडल अधिकारी मीडिया सेंटर को मतगणना के दिन राउंडवार परिणामों की समय पर घोषणा के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के अलावा कार्यक्रम स्थल पर मीडिया प्रबंधन के लिए भी कहा।

डीईओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतों की गिनती डाक मतपत्रों से शुरू होगी, उसके बाद ईवीएम में मतों की गिनती होगी। उल्लेखनीय है कि विधान सभा-2024 के आम चुनाव के लिए मतों की गिनती 8 अक्टूबर को एसकेआईसीसी-सेंटौर में निर्धारित मतगणना हॉल में निर्धारित है। बैठक में श्रीनगर जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी, नोडल अधिकारी, उप जिला चुनाव अधिकारी श्रीनगर और अन्य संबंधित लोग शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story