डीईओ ने 1 अक्टूबर को होने वाले चुनावों से पहले चुनावी तैयारियों के बारे में मीडिया को जानकारी दी
जम्मू, 29 सितंबर (हि.स.)। बांदीपोरा के जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) मंजूर अहमद कादरी ने रविवार को बांदीपोरा में 1 अक्टूबर को होने वाले आगामी चुनावों की व्यापक तैयारियों की रूपरेखा प्रस्तुत करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, डीईओ ने बताया कि बांदीपोरा जिले में 14-सोनावारी, 15-बांदीपोरा और 16-गुरेज़ सहित तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। कुल 220 स्थानों पर 312 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो सभी 100 प्रतिशत सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा (एएमएफ) से सुसज्जित हैं। एम. ए. कादरी ने कहा कि सुचारू चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए मतदान कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण दिया गया है।
उन्होंने कहा कि गुरेज निर्वाचन क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनाव से तीन दिन पहले मतदान दलों को वहां भेजा गया है, जबकि बांदीपोरा और सोनावारी के लिए मतदान दल एक दिन पहले पहुंचेंगे। यह भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कानून-व्यवस्था की निगरानी करने और चुनाव संबंधी किसी भी उल्लंघन को रोकने के लिए 82 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा एफएसटी और एसएसटी भी चुनावी गतिविधियों पर सक्रिय रूप से नजर रख रहे हैं।
डीईओ ने आगे जानकारी दी कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिससे चुनाव आयोग द्वारा लाइव निगरानी की जा सकेगी। इसके अलावा मतदान कर्मचारियों के परिवहन और ठहरने की व्यवस्था पूरी कर ली गई है। इसके अलावा मतदान कर्मचारियों और मतदाताओं के कल्याण के उपाय भी सुनिश्चित किए गए हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा प्रबंधित लाल मतदान केंद्र, पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित गुलाबी मतदान केंद्रों और अन्य विशेष मतदान केंद्रों के बारे में भी जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।