डीईओ बांदीपोरा ने विशेष मतदान केंद्रों का दौरा किया
जम्मू, 30 सितंबर (हि.स.)। जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) बांदीपोरा मंजूर अहमद कादरी ने 1 अक्टूबर को होने वाले चुनाव की तैयारियों के तहत जिले के कई विशेष मतदान केंद्रों का व्यापक दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य मतदान सुविधाओं की तैयारी का मूल्यांकन करना और सभी मतदाताओं के लिए एक सुचारू चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करना था।
इस दौरे के दौरान डीईओ ने बांदीपोरा और सोनावारी एसी के रेड और पिंक मतदान केंद्रों सहित प्रत्येक मतदान केंद्र पर पहुंच और व्यवस्था का निरीक्षण किया जिसमें मतदाताओं के लिए स्वागत योग्य और कुशल वातावरण प्रदान करने के महत्व पर जोर दिया गया। बुनियादी ढांचे का आकलन करने के अलावा डीईओ ने मतदान अधिकारियों के साथ बातचीत की और समग्र चुनावी अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फीडबैक एकत्र किया।
उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सभी मतदान केंद्रों पर तैयारियों की निगरानी करना जारी रखेंगे। विशेष मतदान केंद्रों के निरीक्षण के बाद डीईओ ने मतदान के दिन रिपोर्टिंग और निगरानी के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष का दौरा किया।
डीईओ ने चुनाव के दौरान उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या के समाधान तथा वास्तविक समय पर निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष की परिचालन तत्परता की समीक्षा की। यह सुविधा चुनाव अधिकारियों के बीच त्वरित संचार और समन्वय की सुविधा के लिए नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है। डीईओ के साथ एडीसी जफर हुसैन शाल, डीआईओ आदिल मंजूर वानी और अन्य संबंधित लोग भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।