घने कोहरे की चादर छाने से जम्मू में हवाई एवं रेल सेवाएं प्रभावित

WhatsApp Channel Join Now

जम्मू, 14 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को घने कोहरे की चादर छा जाने से जम्मू में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और हवाई एवं रेल सेवाएं प्रभावित रहीं।

एक अधिकारी ने बताया, “घने कोहरे के कारण सुबह से ही कम दृश्यता की वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित रहीं।” इस बीच एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि देश के उत्तरी भागों में घने कोहरे के कारण रेल सेवाएं भी बुरी तरह प्रभावित हैं जिसके चलते ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 3 से 4 घंटे देरी से पहुंच रही हैं। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी और कड़ाके की ठंड जारी रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

Share this story