श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर घने कोहरे की वजह से उड़ान संचालन बाधित
Nov 21, 2023, 12:46 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
श्रीनगर, 21 नवंबर (हि.स.)। कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहने के चलते शीत लहर तेज हो गई है। इस बीच घने कोहरे के कारण सोमवार की तरह ही मंगलवार सुबह भी श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित हुआ।
भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि कोहरे के कारण सोमवार और मंगलवार को सुबह की उड़ानों में देरी हुई है। उन्होंने कहा कि शुरुआती घंटों में दृश्यता कम रहती है, जिसके कारण उड़ानों का संचालन बाधित होता है। इसे देरी से शुरू किया जा रहा है। उधर, बीती रात श्रीनगर सहित घाटी के अधिकांश स्थानों पर सबसे ठंडी रही।
हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल

