जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ते जा रहे डेंगू के मामले, आंकड़ा तीन हजार के पार

WhatsApp Channel Join Now


जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस वर्ष अब तक मामलों का आंकड़ा तीन हजार के पार हो गया है। पिछले दस दिन में एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

जानकारी के अनुसार अब तक कुल 3080 मामलों में से जिला जम्मू से 1988 मामले हैं जो कुल मामलों के 66 प्रतिशत हैं। जम्मू शहर के लगभग हर हिस्सों में मच्छर पनप रहे हैं और शहर के दर्जनों इलाके हॉटस्पॉट बन चुके हैं।

विशेषज्ञों की माने तो इस महीने के अंत तक डेंगू मामलों के पीक पर जाने की आशंका है। पिछले तीन साल में अक्तूबर में डेंगू के मामले बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों व स्कूली बच्चों को डेंगू के रोकथाम उपायों पर ध्यान देने का आह्वान किया है।

प्रदेश में रोजाना मिल रहे डेंगू मामलों में सर्वाधिक जम्मू नगर निगम क्षेत्र में रिपोर्ट हो रहे हैं। जम्मू के बाद सांबा, कठुआ, उधमपुर और रियासी अधिक प्रभावित हैं। वर्ष 2023 में अब तक 26800 डेंगू परीक्षण किए गए थे जिसमें 3343 डेंगू के मामले आ चुके थे जबकि इस साल अब तक 19653 डेंगू परीक्षण में 3080 मामले सामने आए हैं। वहीं, चिकनगुनिया के अब तक 142 मामले समाने आए हैं जिसमें जम्मू जिला से 130 मामले हैं।

जम्मू के नगर निगम क्षेत्र में सबसे अधिक कोट ब्लाक में हॉटस्पॉट बने हैं। हॉटस्पॉट में मुट्ठी, विनायक नगर, रूपनगर, दुर्गानगर, पलोड़ा, बनतालाब, लोअर रूप नगर, बरनाई/रामा लेन, जानीपुर, बठिंडी, गांधीनगर, सतवारी, छन्नी हिम्मत, जम्मू मुख्य, बख्शीनगर, गंग्याल, तालाब तिल्लो, नरवाल, बाहु फोर्ट/बाबा, रिहाड़ी कालोनी, गुज्जर नगर, नानक नगर, पटोली, सैनिक कालोनी आदि इलाके शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story