जल्द विधानसभा चुनावों की तारीख घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
जम्मू, 12 जुलाई (हि.स.)। मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने जानीपुर हाई कोर्ट रोड चौक पर मुख्य चुनाव आयुक्त ईसीआई के खिलाफ प्रदर्शन किया। डिंपल ने भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग की मिलीभगत लगाया। डिंपल ने आरोप लगाया कि मुख्य चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के 20 डीसी के साथ बैठक की लेकिन विधानसभा चुनाव के लिए कोई निर्देश नहीं दिया और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं की। डिंपल ने आरोप लगाया कि केंद्र शासित प्रदेश भाजपा, एनडीए सरकार और भाजपा जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हार से डरी हुई है और जम्मू-कश्मीर राज्य को बहाल नहीं करना चाहती।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई से अपील की कि वह भाजपा सरकार और मुख्य चुनाव आयुक्त ईसीआई को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने और जम्मू-कश्मीर राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए तुरंत निर्देश दें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव न होने से लोग दुखी हैं। चुनाव आयोग ने बुरी तरह निराश किया है और जम्मू कश्मीर के लोग और युवा सभी मुद्दों पर बुरी तरह से पीड़ित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जम्मू कश्मीर के लोगों को भाजपा के हुक्मरानों का गुलाम बना दिया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से तत्काल विधानसभा चुनाव के लिए एक मंच पर एकजुट होने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।