पीओके को भारत में शामिल करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
जम्मू, 12 मई (हि.स.) । मिशन स्टेटहुड जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष ने पीओके, गिलगित, बल्तिस्तान की मुक्ति की मांग को लेकर पाकिस्तान विरोधी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, गिलगित और बल्तिस्तान के लोगों के लिए एकजुटता और समर्थन को दर्शाते हुए, मिशन स्टेटहुड जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने जम्मू में एक पाकिस्तान विरोधी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य इन क्षेत्रों के निवासियों पर पाकिस्तान पुलिस और सेना द्वारा किए गए अत्याचारों की निंदा करना था, साथ ही जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों और घुसपैठ को तत्काल रोकने का भी आह्वान किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार से पीओके, गिलगित और बल्तिस्तान की मुक्ति की दिशा में निर्णायक कदम उठाने की मांग की और उनके भारत में एकीकरण की वकालत की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ये क्षेत्र भारत का अभिन्न अंग हैं और कसम खाई कि इन्हें जल्द ही जम्मू-कश्मीर राज्य में शामिल किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।