अघोषित बिजली कटौती को लेकर किया प्रदर्शन
जम्मू, 7 जनवरी (हि.स.)। शिव सेना हिंदुस्तान की जम्मू-कश्मीर इकाई की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने अपने अध्यक्ष गणेश चौधरी के नेतृत्व में सर्दियों के मौसम में बिजली कटौती के खिलाफ बाडी ब्राह्मणा में विरोध रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने पीडीडी के खिलाफ नारे लगाए। गणेश ने कहा कि स्मार्ट मीटर के बारे में प्रशासन द्वारा किए गए वादे लोगों को राहत देने के लिए थे, न कि उनकी परेशानियों को बढ़ाने के लिए।
उन्होंने प्रशासन से अपने दृष्टिकोण का पुनर्मूल्यांकन करने, जनता की वास्तविक चिंताओं को दूर करने और एक स्थायी समाधान की दिशा में काम करने का आग्रह किया जो वास्तव में जम्मू के नागरिकों को लाभान्वित करता है। उनके अनुसार, बिजली संकट एक गंभीर बिंदु पर पहुंच गया है, जिससे नागरिकों को लंबे समय तक जूझना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।