सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में प्रदर्शन


जम्मू, 7 दिसंबर (हि.स.)। शिव सेना हिंदुस्तान यूथ विंग जम्मू-कश्मीर के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष गणेश चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की निंदा करते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाओं सहित एसएसएच कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए। इस अवसर पर सुखदेव गोगामेड़ी को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए गणेश ने कहा िक हम चाहते हैं कि हत्या के पीछे के असली दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और मौत की सजा दी जाए। राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए कांग्रेस शासित राजस्थान सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह घटना राजस्थान की निवर्तमान सरकार पर एक धब्बा है। एक राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक कार्यकर्ता जिन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली, इसे गैंगस्टरों ने मार डाला। यह राजस्थान की निवर्तमान सरकार पर एक धब्बा है। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story